24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेल किडनी, मधुमेह और कैंसर का इलाज संभव

- स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

less than 1 minute read
Google source verification
फेल किडनी, मधुमेह और कैंसर का इलाज संभव

फेल किडनी, मधुमेह और कैंसर का इलाज संभव

नई दिल्ली। शहीद चन्द्रशेखर आजाद और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधा बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर यहां एलटीजी ऑडिटोरियम में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. बिस्वरूप राॅय चौधरी ने कहा कि ग्रैड सिस्टम की मदद से किडनी फेल, मधुमेह और कैंसर जैसे असाध्य रोगों का इलाज भी सम्भव है। इस दौरान प्राकृतिक इलाज के बदौलत रोग से उबरे कई लोगों ने अपने अनुभव साझा किए। इस मौके पर डॉ. चौधरी की पुस्तक 'फिश टैंक मॉडल फॉर हार्ट केयरट भी लॉन्च की गई।

मरीजों ने बताया कि वे उपचार के दौरान उन्हें मुख्य आहार के रूप में मिलेट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई थी। इसके बाद से वे मिलेट को ही मुख्य आहार के रूप में ग्रहण कर रहे थे। इससे उन्हें उपचार में बहुत मदद मिली। अधिकतर उपचार प्राकृतिक साधनों पर आधारित रहे। डॉ. चौधरी ने बताया कि जीवन में भोजन और दिनचर्या के सामन्य नियम अपना कर गंभीर बीमारियों पर काबू पाना आसान है। इन गंभीर बीमारियों के लिए अंग्रेजी दवा और महंगी जांचों की जरूरत नहीं है।