23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prashant Kishor: चुनाव लड़ने के लिए 200 करोड़ रुपए जमा करेंगे प्रशांत किशोर, बताया अपना अनोखा प्लान

Prashant Kishor: चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अन्य राजनीतिक दल जहां भू-माफिया और खनन-माफिया के माध्यम से लोगों को लूट कर पार्टी चला रहे हैं, वहीं हम लोगों के दिए पैसे से पार्टी चला रहे हैं।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Paritosh Shahi

Aug 27, 2024

Prashant Kishor: जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने मंगलवार कहा कि चुनाव के लिए बिहार के दो करोड़ लोगों से 100-100 रुपए मांगेंगे। यह स‍िलस‍िला दो अक्‍टूबर से शुरू होगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि, अभी तक जन सुराज पार्टी के अभियान को, जिन लोगों की मैंने प‍िछले 10 सालों में मदद की है, उनसे पैसा मांगकर चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिहार में कोई नहीं कह सकता कि हम लूटे पैसे से पार्टी चला रहे हैं। अन्य राजनीतिक दल जहां भू-माफिया और खनन-माफिया के माध्यम से लोगों को लूट कर पार्टी चला रहे हैं, वहीं हम लोगों के दिए पैसे से पार्टी चला रहे हैं।

जानिए प्रशांत का प्लान

प्रशांत किशोर ने कहा कि कहा क‍ि ब‍िहार में गरीब से गरीब व्यक्ति को भी क‍िसी से डरने की जरूरत नहीं है। उसे चुनाव लड़ने के लिए पैसा जन सुराज पार्टी देगी। उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर से हम ऐसी व्यवस्था बना रहे हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले 13 करोड़ जनसंख्या वाले बिहार में सिर्फ दो करोड़ लोग 100-100 रुपए जन सुराज पार्टी को दें, जिससे चुनाव लड़ा जा सके। अगर ऐसा होता है तो जन सुराज पार्टी के पास 200 करोड़ रुपए हो जाएगा।

राजद को दिया झटका

मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने मंगलवार को एक कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी जन सुराज पार्टी में शामिल हुए। यादव पांच बार झंझारपुर से सांसद रहे हैं और अब उनका जनसुराज में शामिल होना आरजेडी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

देवेंद्र यादव के बारे में क्या बोले किशोर

जन सुराज पार्टी में शाम‍िल होने पर प्रशांत किशोर ने देवेंद्र यादव का स्वागत किया और कहा क‍ि देवेंद्र यादव जैसे नेता और जन सुराज अभियान बिहार की राजनीति के कुम्हार के रूप में कार्य कर रहे हैं। किशोर ने कहा कि यादव और उनके जैसे अन्य लोग "अच्छी मिट्टी" हैं, जबकि जन सुराज अभियान "चाक" की तरह है, जो इन नेताओं को उचित आकार देने में मदद करेगी। उन्होंने यह भी कहा क‍ि जब तक पंजाब और हरियाणा के लोग बिहार में काम करने नहीं आएंगे, तब तक जय प्रकाश नारायण और लोहिया का सपना पूरा नहीं होगा।