
प्रवीण सूद बने नए सीबीआई डायरेक्टर, सिर्फ दो साल तक संभालेंगे जिम्मेदारी
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को नया डायरेक्टर मिल गया है। CBI के अनुसार, प्रवीण सूद को दो साल की अवधि के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल का दो साल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो जाएगा। प्रवीण सूद 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। 25 मई को प्रवीण सूद जॉइन करेंगे। बताया जा रहा है कि, CBI डायरेक्टर के लिए कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद, मध्य प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुधीर सक्सेना और एजीएमयूटी कैडर के ताज हसन के नाम पर चर्चा चल रही थी। जिसमें प्रवीण सूद सबकी पहली पसंद साबित हुए। सीबीआई निदेशक का चयन प्रधानमंत्री, सीजेआई और लोकसभा में विपक्ष के नेता की समिति करती है। सीबीआई निदेशक का निश्चित कार्यकाल दो साल का होता है। और कार्यकाल को पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है। सुबोध कुमार जायसवाल, महाराष्ट्र कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। और मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त थे। 26 मई, 2021 को सुबोध कुमार जायसवाल ने आर.के. शुक्ल की जगह सीबीआई की बागडोर संभाली थी।
Updated on:
14 May 2023 03:27 pm
Published on:
14 May 2023 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
