22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रवीण सूद बने नए सीबीआई डायरेक्टर, सिर्फ दो साल तक संभालेंगे जिम्मेदारी

Breaking News साल की अवधि के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल का दो साल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
praveen_sood.jpg

प्रवीण सूद बने नए सीबीआई डायरेक्टर, सिर्फ दो साल तक संभालेंगे जिम्मेदारी

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को नया डायरेक्टर मिल गया है। CBI के अनुसार, प्रवीण सूद को दो साल की अवधि के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल का दो साल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो जाएगा। प्रवीण सूद 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। 25 मई को प्रवीण सूद जॉइन करेंगे। बताया जा रहा है कि, CBI डायरेक्टर के लिए कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद, मध्य प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुधीर सक्सेना और एजीएमयूटी कैडर के ताज हसन के नाम पर चर्चा चल रही थी। जिसमें प्रवीण सूद सबकी पहली पसंद साबित हुए। सीबीआई निदेशक का चयन प्रधानमंत्री, सीजेआई और लोकसभा में विपक्ष के नेता की समिति करती है। सीबीआई निदेशक का निश्चित कार्यकाल दो साल का होता है। और कार्यकाल को पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है। सुबोध कुमार जायसवाल, महाराष्ट्र कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। और मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त थे। 26 मई, 2021 को सुबोध कुमार जायसवाल ने आर.के. शुक्ल की जगह सीबीआई की बागडोर संभाली थी।