
In govt school of Singrauli, children got a broom
नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में स्कूल खुलने शुरू हो गए हैं। कर्नाटक में भी पहली से पांचवी कक्षा के स्कूल दशहरा की छुट्टियों के बाद खोले जा सकते हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री बी.सी. नागेश ने बताया कि सरकार प्राथमिक स्कूलों को खोलने के निर्णय पर विचार कर रही है और इसके लिए पूरी तैयारी में जुटी हुई है परन्तु अभी कोविड तकनीकी सलाहकार समिति की अनुमति का इंतजार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री ने पहले ही घोषणा की थी कि जिन जिलों में कोविड पॉजिटिविटी की दर एक प्रतिशत से कम है, उन जिलों में कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूलों को एक अक्टूबर 2021 से पूरी क्षमता के साथ खोल दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्राथमिक स्कूलों को दशहरे की छुट्टियों के बाद खोला जा सकता है। राज्य में दशहरे की छुट्टियां 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक घोषित की गई है। स्कूलों को सप्ताह में पांच दिन खोला जाएगा जबकि शनिवार और रविवार को स्कूल कैम्पस में साफ-सफाई एवं सैनेटाइजेशन का कार्य किया जाएगा। शिक्षा विभाग स्कूलों में बंद हो चुकी मिड डे भोजन योजना को भी फिर से आरंभ करने की तैयारी पर काम कर रहा है, हालांकि इस संबंध में अंतिम निर्णय एक अक्टूबर के बाद ही लिया जाएगा।
बच्चों में है स्कूल जाने का उत्साह
एक तरफ जहां अभी भी बहुत से माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते वहीं इतने लंबे समय के बाद बच्चे स्कूल जाने की बात सुनकर ही बहुत प्रसन्न हो रहे हैं। हालांकि सरकार ने सभी स्कूलों को इस बात को सुनिश्चित करना पाबंद किया है कि वे स्कूल कैम्पस में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती के साथ पालन करें और करवाएं ताकि कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोका जा सके और बच्चों को इस घातक बीमारी से बचाया जा सकें।
Published on:
30 Sept 2021 11:33 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
