30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राममंदिर के उद्धाटन से पहले धनुषकोडी पहुंचे PM मोदी, यहीं हुआ था राम सेतु का निर्माण

PM Modi reached Dhanushkodi: प्रधानमंत्री मोदी रविवार को अरिचल मुनाई पहुंचे हैं। कहा जाता है कि अरिचल मुनाई वही स्थान है भगवान राम ने अयोध्या जाने के लिए राम सेतु का निर्माण किया था।  

less than 1 minute read
Google source verification
pn_namo.jpg


22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम भक्ती में पूरी तरह से डूब चुके है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से 11 दिन पहले ही उन्होंने विशेष अनुष्ठान शुरु कर दिया है। इस दौरान वह यम नियम का पालन कर रहे हैं। ऐसे में अयोध्या जाने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री रविवार (21 जनवरी) को धनुषकोडी पहुंचे। यहां उन्होंने श्री कोठंडारामस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान वह अरिचल मुनाई भी गए।

जहां हुआ रामसेतु का निर्माण वहां पहुंचे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को अरिचल मुनाई पहुंचे हैं। कहा जाता है कि अरिचल मुनाई वही स्थान है भगवान राम ने अयोध्या जाने के लिए राम सेतु का निर्माण किया था। बता दें कि तमिल भाषा के कोठंडाराम का अर्थ है धनुषधारी राम। शनिवार को उन्होंने श्रीरंगम और रामेश्वरम में श्री रंगनाथस्वामी और अरुल्मिगु रामनाथस्वामी मंदिरों का दौरा किया था। रामायण से जुड़े तमिलनाडु के मंदिरों का उनका दौरा सोमवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक पहले हो रहा है।

प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या जाएंगे प्रधानमंत्री

बता दें कि सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का यह छोटा सा मुहूर्त निकला गया है। इसी दौरान राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान खुद प्रधानमंत्री मोदी गर्भ गृह में मौजूद रहेंगे। इसके लिए वह कल सुबह करीब साढ़े 10 बजे अयोध्या पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें: राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर AIIMS में आधे दिन की छुट्टी, जानें कब से कब तक बंद रहेगा अस्पताल