नई दिल्लीPublished: Sep 04, 2023 03:03:14 pm
Paritosh Shahi
Udhayanidhi-Priyank Sanatana Remarks: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर बेहद आपतिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था इसे खत्म कर देना चाहिए। जिसके बाद इस मुद्दे पर बीजेपी हमलावर है बाकि और दलों ने चुप्पी साध रखी है। अब कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने भी उनके बयान को समर्थन दे दिया है।
Udhayanidhi-Priyank Sanatana Remarks: तमिलनाडु के सीएम के बेटे और राज्य के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर विवाद जारी है। सत्ताधारी बीजेपी लगातार इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हमलावर है। वही पूरी इंडिया गठबंधन अब तक इस मामले पर चुप थी। लेकिन अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मिनिस्टर प्रियांक खड़गे की प्रतिक्रिया आई है। जो उन्होंने उदयनिधि के समर्थन में देते हुए कहा कि कोई भी धर्म जो समानता को बढ़ावा नहीं देता वह धर्म नहीं है। जूनियर खरगे के इस बयान से ये विवाद आर भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।