scriptIndia Vs Canada: ‘मैडम बैठ जाओ… पाक की भाषा बोलने वाली Ilhan Omar को प्रियंका चतुर्वेदी ने धो डाला | priyanka chaturvedi on Ilhan Omar Democratic Party MP Ilhan Omar comment on india | Patrika News
राष्ट्रीय

India Vs Canada: ‘मैडम बैठ जाओ… पाक की भाषा बोलने वाली Ilhan Omar को प्रियंका चतुर्वेदी ने धो डाला

India vs Canada Issue: खालिस्तानियों के समर्थन में खड़ी होने वाली अमरीकी सांसद इल्हान उमर को शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने जवाब देते हुए जमकर लताडा है।

Sep 28, 2023 / 03:07 pm

Shivam Shukla

Priyanka Chaturvedi on Ilhan Omar

Priyanka Chaturvedi on Ilhan Omar

India vs Canada Issue: कनाडा के बाद अमरीका के भी कुछ राजनेता खालिस्तानियों की आवाज को हवा देने में लगे हुए हैं। कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच रार छिड़ी हुई है। इसी बीच अमरीका की डेमोक्रेटिक पार्टी की MP इल्हान उमर ने खालिस्तानियों के सपोर्ट में भारत के खिलाफ जहर उगलना है, लगातार नापाक मुल्क पाकिस्तान की भाषा बोल रही हैं। जिसके बाद एक बार फिर उनका भारत विरोधी एजेंडा उजागर हो गया है।

https://twitter.com/MEAIndia?ref_src=twsrc%5Etfw

उमर ने 2022 में किया था POK का दौरा

गौरतलब है कि साल 2022 में अमरीकी सांसद उमर पाकिस्तान की यात्रा पर गई थीं। इस दौरान उन्होंने शहबाज शरीफ और तत्कालीन पीएम इमरान खान से मिलीं थी। इसके अलावा उन्होंने पीओके का भी दौरा किया था। भारत ने उमर के इस दौरे की कड़ी आलोचना की थी। भारत ने इल्हान के इस कदम को ‘संकीर्ण मानसिकता वाली राजनीति’ करार दिया था। मालूम हो कि हाल की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उमर का यह दौरा पाकिस्तान की ओर से फंड किया गया है।

यह भी पढ़ें

सैलानियों को सबसे ज्यादा भाता है उत्तराखंड का ये गांव, सर्वश्रेष्ठ टूरिस्ट विलेज से किया गया सम्मानित

Hindi News / National News / India Vs Canada: ‘मैडम बैठ जाओ… पाक की भाषा बोलने वाली Ilhan Omar को प्रियंका चतुर्वेदी ने धो डाला

ट्रेंडिंग वीडियो