6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन बनेगा हिमाचल में CM? दावेदारों में खींचतान-आलाकमान परेशान, अब प्रियंका गांधी निकालेंगी कोई समाधान

हिमाचल में कांग्रेस द्वारा चुनाव जीतने के बाद, यहां मुख्यमंत्री चुनने के लिए बैठकों का दौर जारी है। सीएम पद के लिए किसी एक नाम पर अब तक पार्टी एक सहमति नहीं बना पाई है। इस खींचतान के बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी हिमाचल के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सकती हैं।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Dec 10, 2022

Priyanka Gandhi to announce Himachal Pradesh CM soon

Priyanka Gandhi to announce Himachal Pradesh CM soon

हिमाचल में मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर कांग्रेस पार्टी में अभी सहमति नहीं हो पाई है। : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस भले ही चुनाव जीत गई हो, मगर मुख्यमंत्री को लेकर पार्टी में एक नाम पर सहमति बनती नहीं दिख रही। ऐसे में अब खबर आ रही है कि सीएम पद के दावेदारों में हो रही खींचतान के बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी हिमाचल के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सकती हैं। पार्टी ने बीते शुक्रवार दोपहर बाद 3 बजे कांग्रेस कार्यालय में बैठक बुलाई थी। मगर इस बैठक के बाद भी सीएम पद के एक दावेदार के नाम पर फैसला नहीं हो पाया है।


वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, जिन्हें पार्टी के नेताओं ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत का श्रेय दिया है। राज्य के अगले सीएम पर अब वहीं फैसला करेंगी। हिमाचल में सरकार बनाने के बाद हालांकि सरकार बनाने के लिए कांग्रेस की राह आसान है मगर, सीएम पद को लेकर पार्टी में मतभेद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस पद के लिए वीरभद्र सिंह की पत्नी और पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह की दावेदारी के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू, राजिंदर राणा और सीपीएल नेता मुकेश अग्निहोत्री के बीच रेस चल रही है।


इन नामों में से प्रियंका गांधी ही सीएम के लिए किसी एक नाम पर मुहर लगा सकती है। उन्होंने सभी दावेदारों का बायोडाटा पहले ही मंगा लिया था। ऐसे में अब सिर्फ उनके फैसले का सभी को इंतजार है। हालांकि यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि फैसला रविवार तक आएगा।


बता दें, हिमाचल चुनाव में प्रचार की कमान संभालते हुए प्रियंका गांधी की यह पहली चुनावी सफलता है। इससे पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भी प्रचार की कमान को संभाला था, मगर उसमें उन्हें सफलता नहीं मिली।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पास हुआ प्रस्ताव, सीएम को लेकर आलाकमान करेगा फैसला