18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस में चली Rahul Gandhi को अपमानित करने वाली ऑडियो क्लिप, चालक और परिचालक के खिलाफ जांच के आदेश

हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम (HRTC) ने एक यात्री द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की आलोचना करने वाला ऑडियो क्लिप चलाने के बाद बस चालक और परिचालक के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। बता दें कि यह घटना 5 नवंबर को ढली और संजौली के बीच चलने वाली बस में हुई थी। […]

less than 1 minute read
Google source verification

HRTC Action On Rahul Gandhi Audio Clip

हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम (HRTC) ने एक यात्री द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की आलोचना करने वाला ऑडियो क्लिप चलाने के बाद बस चालक और परिचालक के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। बता दें कि यह घटना 5 नवंबर को ढली और संजौली के बीच चलने वाली बस में हुई थी। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) को घटना के संबंध में शिकायत मिली। इसके बाद HRTC ने कार्रवाई करते हुए बस चालक और परिचालक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। हालांकि भाजपा ने इस एक्शन की आलोचना की है।

BJP ने की सरकार की आलोचना

धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि ड्राइवर की जिम्मेदारी गाड़ी चलाने की होती है न कि यह देखने की कि यात्री क्या सुन रहे हैं। अगर सरकार ऐसे मामलों से चिंतित है तो बसों में मार्शल तैनात कर देने चाहिए। पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि ऐसे मामलों को लेकर चालक और परिचालक जैसे आम कर्मचारियों को परेशान करना गलत है। इस तरह के कदम से हिमाचल प्रदेश मजाक का विषय बन रहा है। ज्य सरकार विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं की अनदेखी कर रही है।