
कर्नाटक पुलिस ने मंगलवार को राजधानी बेंगलुरु शहर में पार्ट टाइम जॉब दिलाने के बहाने एक छात्रा के साथ रेप करने के आरोप में एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु के येलहंका इलाके में निजी कॉलेज में लेक्चरर मदम कुमार ने छात्रा को नौकरी दिलाने का वादा करके एमजी रोड पर एक होटल में ले गए और छात्रा के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया।
एमएमएस बना करता था ब्लैकमैल
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कर्नाटक पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रोफेसर ने न सिर्फ छात्रा का रेप किया बल्कि इसका वीडियो भी बनाया। वह इस वीडियो के दम पर बार-बार छात्रा के साथ यौन शोषण करता था। फिलहाल आरोपी के सभी इलेक्ट्रॉनीक डिवाइस को जब्त कर लिया है।
छात्रा की शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी के बार-बार ब्लैकमेल करने और यौन शोषण करने से तंग आकर पीड़ित युवती ने मंगलवार सुबह गंगम्मनागुडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई । युवती की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
14 Nov 2023 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
