24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sandeshkhali Violence: संदेशखाली में नया विरोध प्रदर्शन शुरू, 3 टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की

Sandeshkhali Incident :पश्चिम बंगाल (West Bengal) के संदेशखाली में शाहजहां शेख के तीन और करीबियों की गिरफ्तारी की मांग उठ रही है। यह तीनों भी शेख केस साथ कई कारगुजारियों में शामिल बताए जाते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
sandeshkhali_cbi_waited_for_2_hours_cid_refused_shahjahan_sheikh.png

,

Sandeshkhali Incident : संदेशखाली का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। टीएमसी नेता शाहजंहा शेख की पहले ही गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। शनिवार को उसके भाई आलमगीर सहित 3 लोगों को प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय सुरक्षा बल पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। यह हमला 5 जनवरी को एक कार्रवाई के दौरान किया गया था। इसमें कई लोगों को चोटें आई थी।

इस बीच रविवार को संदेशखाली के लोगों ने फिर से गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों ने तीन और स्थानीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। इसमें टीएमसी के ग्राम पंचायत प्रमुख हाजी सिद्दीक मोल्ला, उनके सहयोगी जुल्फिकार मोल्ला और हासिम मोल्ला शामिल हैं। इन तीनों को निलंबित टीएमसी नेता शेख शाहजहां के बहुत ही करीबी सहयोगी माना जाता है।


पूर्व टीएमसी नेता शेख शाहजहां इस समय में सीबीआई हिरासत में हैं। इस पर कृषि भूमि को जबरन हड़पने, कृषि भूमि को अवैध रूप से मछली पालन के फार्म में बदलने और स्थानीय महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप है। सीबीआई ने शनिवार को शेख शाहजहां के छोटे भाई शेख आलमगीर और उनके दो सहयोगियों मफिजुल मोल्ला और सिराजुल मोल्ला से नौ घंटे पूछताछ की थी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।