कश्मीरी पंडित की हत्या के खिलाफ भड़का लोगों का गुस्सा, सड़कों पर उतकर कर रहे विरोध-प्रदर्शन
जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद लोगों का गुस्सा फिर भड़क उठा है। लोग सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी नजर आ रही हैं। आज शोपियां में अज्ञात आतंकवादियों ने पंडित पूरन कृष्ण भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद कश्मीर घाटी में नौकरी कर रहे सरकारी कर्मचारी के साथ-साथ घाटी में रह रहे कश्मीरी पंडित विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले भी आतंकियों ने जम्मू कश्मीर में कई कश्मीरी पंडित और गैर कश्मीरियों की टारगेट कीलिंग में हत्या की है। प्रदर्शन कर रहे लोग जम्मू-कश्मीर हाय-हाय के साथ-साथ मोदी सरकार और एलजी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।