30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PSTET 2023: पंजाब में सरकारी टीचर बनने के लिए हो रही हैं परीक्षाएं

पंजाब में सरकारी टीचर बनने के लिए पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट क्वालीफाई होना बेहद अनिवार्य है। तो पंजाब में सरकारी टीचर बनने के लिए आज परीक्षाएं हो रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Sanjay Kumar Srivastava

Mar 12, 2023

pstet_2023.jpg

PSTET 2023: पंजाब में सरकारी टीचर बनने के लिए हो रही है परीक्षाएं

अगर पंजाब में टीचर बनना है तो PSTET पास होना जरूरी है। मतलब पंजाब में सरकारी टीचर बनने के लिए पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट क्वालीफाई होना बेहद अनिवार्य है। पंजाब स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, पंजाब एसटीईटी परीक्षा आयोजित करती है। पीएसटीईटी 2023 परीक्षा आज 12 मार्च को पूरे पंजाब में निर्धारित परीक्षा केंद्रो पर आयोजित की जा रही है। PSTET 2023 के लिए दो अलग-अलग पेपर होंगे, जिनकी परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। PSTET पेपर-1 सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक हुआ। और पेपर-2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया। परीक्षार्थी अपनी परीक्षा संजीदगी के साथ दे रहे हैं। सरकार प्राइमरी टीचर के लिए पेपर I और अपर प्राइमरी टीचर के लिए पेपर II दिया जाता है। पेपर I और II दोनों में 150 नंबरों के 150 एमसीक्यू शामिल होते हैं। PSTET में सभी प्रश्न एमसीक्यू होंगे। जिसमें प्रत्येक एक नंबर का होगा। डरने की जरूरत नहीं है। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग लागू नहीं है।

पेपर 1 का एग्जाम पैटर्न

PSTET 2023 पेपर 1 में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा 1, भाषा 2, गणित और पर्यावरण अध्ययन जैसे अनिवार्य विषय शामिल हैं। पीएसटीईटी पेपर 1 में 150 प्रश्न होंगे जिनमें प्रत्येक 1 अंक का होगा। पीएसटीईटी 2023 पेपर 1 का प्राइमरी टीचर की पात्रता के लिए आयोजित किया जाता है।

अपर प्राइमरी टीचर बनने के लिए देना होगा पेपर 2

अपर प्राइमरी टीचर की नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को पीएसटीईटी पेपर 2 की परीक्षा देनी होती है। इसमें बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा 1 और भाषा 2 जैसे विषय शामिल होंते हैं। साथ ही एक विशिष्ट पेपर पढ़ाने के इच्छुक शिक्षकों के लिए विषय के पेपर का विकल्प होगा। पीएसटीईटी 2023 पेपर 2 के लिए कुल अंक 150 होंगे जहां प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।

PSTET 2023 क्वालिफाइंग मार्क्स

पंजाब शिक्षक पात्रता परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए सामान्य श्रेणी के लिए 60 प्रतिशत अंक जरूरी है। यानि की उम्मीदवारों को 150 में से कुल 90 अंक आना चाहिए। वहीं ओबीसी/एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कुल 82 अंक यानी 55 प्रतिशत मार्क्स चाहिए।

Story Loader