
गुजरात के महिसागर जिले में एक छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है। जिले के वीरपुर तहसील के एक गांव में पीटी टीचर प्रशांत पटेल स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा पर फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए दबाव डाल रहा था। शुरुआत में छात्रा ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन जब वह इसको लेकर परेशान करने लगा तो उसने इस पूरी घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। वहीं, इस मामले में पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घरवालों ने स्कूल में घुसकर की पिटाई
जानकारी के मुताबिक, जब छात्रा ने उसके साथ हो रहे उत्पीड़न की शिकायत अपने परिवार वालों से की तो इस पर परिजन स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल से टीचर की शिकायत की। उसके खिलाफ एक्शन लेने की अपील की। लेकिन स्कूल के रवैये और पीटीआई की हरकत को देखकर लोगों का गुस्सा बढ़ गया और स्कूल में ही टीचर की पिटाई कर दी। मार पीट के दौरान स्कूल की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया।
आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज
मारपीट की घटना के दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने आरोपी पीटी टीचर को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट, धारा 75, 351, (2) (3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा स्कूल में तोड़फोड़ करने और स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Published on:
14 Jul 2024 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
