
Public Holiday: आधा सितंबर गुजर चुका है, लेकिन अभी बहुत सारी छुट्टियां बाकि है, इसी बीच देश के कई राज्यों में मिलाद-उन-नबी के अवकाश में बदलाव किया गया है। जिसके चलते कई राज्यों में 16 सितंबर की जगह 17 सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है। महाराष्ट्र जैसे राज्य में 18 सितंबर को भी अवकाश है। तमिलनाडु सरकार ने मिलाद-उन-नबी के अवसर पर 16 सितंबर के बजाय 17 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया। सार्वजनिक अवकाश की घोषणा परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 के प्रावधानों के तहत की गई।
महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को मुंबई में ईद-ए-मिलाद की आधिकारिक छुट्टी 16 सितंबर से बदलकर 18 सितंबर कर दी। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, यह निर्णय स्थानीय मुस्लिम समुदाय द्वारा 16 सितंबर के बजाय 18 सितंबर को ईद का जुलूस निकालने का निर्णय लेने के बाद लिया गया - ताकि 17 सितंबर को पड़ने वाले गणेश उत्सव के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी के दौरान किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि 18 सितंबर, 2024 को सरकारी प्रतिभूतियों, विदेशी मुद्रा बाजारों, मुद्रा बाजारों और रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव्स में कोई कारोबार नहीं होगा क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने इस दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। राज्य सरकार ने 1881 के परक्राम्य लिखत अधिनियम की धारा 25 के तहत 18 सितंबर, 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
ओडिशा सरकार ने भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) क्षेत्र के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भुवनेश्वर यात्रा के कारण यह अवकाश घोषित किया गया है, जहां वे सुभद्रा योजना का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, राजधानी शहर के सभी सरकारी कार्यालय भी 17 सितंबर को पहले आधे दिन के लिए बंद रहेंगे।
हैदराबाद में छात्रों के लिए एक लंबा वीकेंड आने वाला है क्योंकि कई स्कूलों ने दो दिन की छुट्टी की घोषणा की है। मिलाद-उन-नबी 16/09/2024 और गणेश निमाज्जनम 17/09/2024 को स्कूल बंद रहेंगे, जिससे शहर में उत्सव मनाने के लिए समय मिल जाएगा।
Updated on:
15 Sept 2024 10:51 pm
Published on:
15 Sept 2024 07:31 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
