
निवेश कर अच्छा रिटर्न पाने की चाह सभी निवेशकों की होती है। (फोटो सोर्स : पत्रिका)
New PPF Rules : भारत में बहुत से लोग अलग-अलग योजनाओं में इन्वेस्ट (Invest) करते हैं। इनमें बहुत से लोग पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में भी निवेश करते हैं। पीपीएफ एक लंबी अवधि वाली सरकारी स्कीम (Government Scheme) है। इसमें आपको अच्छा रिटर्न भी मिलता है। पीपीएफ खाता 15 साल के बाद मैच्योर होता है। अगर आप निवेश के लिए पीपीएफ में खाता खुलवाना चाहते हैं या आप पीपीएफ अकाउंट होल्डर हैं तो PPF एकाउंट्स में होने वाले बदलाव को जान लें।
क्योंकि भारत सरकार ने पीपीएफ से जुड़े नियमों में कल यानी 1 अक्टूबर को बदलाव होंगे। सरकार ने पिछले महीने ही इन नियमों में बदलाव से जुड़ा सर्कुलर जारी कर दिया था। पीपीएफ के किन नियमों में किया गया है बदलाव और इससे पीपीएफ खाता धारकों पर क्या असर पड़ेगा। चलिए आपको बताते हैं इस सबसे जुड़ी सारी जानकारी।
सरकार ने पीपीएफ के नियमों में बदलाव करते हुए फैसला लिया है कि अब नाबालिग के नाम पर खोले गए पीपीएफ अकाउंट में जमा किए गए पैसों पर पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स अकाउंट के बराबर इंटरेस्ट मिलेगा। जब तक नाबालिग की उम्र 18 साल नहीं हो जाती है तब तक खाते पर पीपीएफ का इंटरेस्ट रेट लागू नहीं होगा। इसके साथ ही पीएफ खाते की मेच्योरिटी डेट नाबालिग के बालिक होने की तारीख के बाद से शुरू होगी।
पीपीएफ के बदले गए नियमों के तहत NRI के पीपीएफ अकाउंट के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। फिलहाल किसी एनआरआई को पीएफ खाते के लिए अपनी रेजिडेंसी डिटेल्स नहीं देनी होती थी फिर भी उन्हें पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट जितना इंटरेस्ट दिया जाता है। लेकिन अब इसमें बदलाव हो जाएगा 1 अक्टूबर 2024 के बाद से ऐसे खातों में इंटरेस्ट रेट जीरो हो जाएगी। इसीलिए अगर किसी एनआरआई का पीपीएफ खाता है तो पहले वह इस नियम के बारे में पता कर ले और सभी जरूरी कार्रवाई कंप्लीट कर लें।
अगर किसी व्यक्ति के एक से ज्यादा पीपीएफ खाते चालू हैं तो उसे सिर्फ प्राइमरी अकाउंट में ही पीपीएफ का इंटरेस्ट दिया जाएगा। वह भी एक तय लिमिट के अंदर जमा किए गए पैसों पर ही इंटरेस्ट दिया जाएगा। उससे ज्यादा पैसे जीरो इंटरेस्ट के साथ वापस कर दिए जाएंगे।
Updated on:
30 Sept 2024 03:55 pm
Published on:
06 Sept 2024 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
