
बारामुला में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया, राजौरी में भी मुठभेड़ जारी
Encounter In Pulwama: पुलवामा में आतंकियों की साथ हुई मुठभेड़ में एक जवान को गोली लगने की खबर आ रही है। कश्मीर के पुलवामा जिले के लैरो परिगाम इलाके में रविवार रात दो बजे शुरू हुई इस मुठभेड़ में दो हथियारबंद आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू—कश्मीर पुलिस ने आतंकियों को घेर लिया। कश्मीर पुलिस ने भी मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है।
सुरक्षाबलों से घिरता देख आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंका और फिर गोलियों की बौछार कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान आसपास के सभी घरों को सुरक्षात्मक लिहाज से खाली करा लिया गया। मुठभेड़ के बीच खबर आ रही है कि सुरक्षाबलों के घेरे को आतंकी तोड़ने में सफल रहे और वह मुठभेड़ स्थल से फरार हो गए हैं। हालांकि सुरक्षाबल अभी भी कार्रवाई में लगे हुए हैं।
गौरतलब है कि त्राल, शोपियां और कुलगाम से घिरा पुलवामा सबसे ज्यादा आतंकी वाले जिलों में से एक है। यह वही जिला है जिसमें फरवरी 2019 का आत्मघाती वीबीआईडी हमला हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे। इसके बाद फिर भारत ने पाकिस्तान में घुस कर बालाकोट में आतंकी कैंप उड़ाए थे।
सप्ताह में दूसरी मुठभेड़
कश्मीर घाटी में आतंकी घटनाओं में तेजी से कमी आई है। पहले करीबन हर दिन ही होने वाली आतंकी मुठभेड़ अब सप्ताह में सिमट गई है। कश्मीर में दो सप्ताह में यह दूसरी मुठभेड़ है। इस से पहले पांच अगस्त को राजौरी में हुई एक मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था। इसके एक दिन पहले कुलगाम मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए थे।
Published on:
21 Aug 2023 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
