29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जालंधर उपचुनाव : BJP के इंदर इकबाल अटवाल ने भरा नामांकन, साथ रहे दिग्गज

पंजाब: भारतीय जनता पार्टी के नेता इंदर इकबाल सिंह अटवाल ने मंगलवार को जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। वहीं, आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू को अपना उम्मीदवार बनाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Inder Iqbal Singh Atwal

Inder Iqbal Singh Atwal

पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक इंदर इकबाल सिंह हटवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी नेता इंदर इकबाल ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ पार्टी के कई दिग्गज नेता साथ नजर आए। इन उपचुनाव के परिणाम कर्नाटक विधानसभा चुनाव रिजल्ट के साथ 13 मई को घोषित किए जाएंगे। आपको बता दें कि इस सीट पर उपचुनाव कांग्रेस के सांसद संतोख सिंह के निधन के बाद हो रहा है। जालंधर लोकसभा सीट रिजर्व है और बहुसंख्यक वोटर दलित हैं। इनमें अधिकतर रविदासिया व मजहबी सिख हैं। लिहाजा, जीत हार के लिए दलित वोट ही निर्याणक होंगे।

AAP उम्मीदवार सुशील रिंकू का नामांकन


वहीं, जालंधर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू को अपना उम्मीदवार बनाया है। AAP उम्मीदवार सुशील रिंकू का नामांकन दखिल कर दिया है। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पहुंचे। उन्होंने रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया।

कांग्रेस की तरफ से करमजीत कौर मैदान में

दोआबा की दलित सियासत के गढ़ माने जाते जालंधर में लोकसभा चुनाव में 13 बार कांग्रेस की जीत हुई है। पिछले चार चुनाव से कांग्रेस इस सीट पर जीत रही है। कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर के पति चौ. संतोख सिंह लगातार दो बार सांसद रह चुके हैं। यह सीट दो बार शिरोमणि अकाली दल और दो बार ही जनता दल की झोली में भी जा चुकी है।

शिअद-बसपा की तरफ से डॉ. सुक्खी

शिरोमणि अकाली दल ने डॉ. सुखविंदर सुक्खी को बतौर उम्मीदवार उतारा है। इस बार बसपा से गठबंधन कर वह मैदान में है। पिछली बार लोकसभा चुनावों में बसपा उम्मीदवार बलविंदर कुमार को 2 लाख से अधिक मत मिले थे।

Story Loader