13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवंत मान का अवैध खनन के खिलाफ एक्शन का असर, टूटी माफियाओं की कमर, डबल हुआ वैध खनन

Punjab Illegal Mining: अवैध रेत खनन के खिलाफ पंजाब सरकार का एक्शन रंग ला रहा है। पंजाब सरकार ने दावा किया है न केवल राज्य में वैध खनन बढ़ा है बल्कि रेत माफियाओं की कमर भी टूट गई है।

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

May 29, 2022

CM  Bhagwant Mann action on illegal mining  double Legitimate mining in Punjab

CM Bhagwant Mann action on illegal mining double Legitimate mining in Punjab

पंजाब सरकार आए दिन अपने किसी एक्शन या बड़े निर्णय के कारण चर्चा में रहती है। अब राज्य में अवैध रेत खनन के खिलाफ लिए गए एक्शन के कारण भगवंत मान की सरकार चर्चा में हैं। पंजाब सरकार ने अब दावा किया है कि पंजाब में अवैध रेत खनन लगभग खत्म हो चुका है। यही कारण है कि राज्य में न केवल वैध रेत खनन बढ़ा है बल्कि रेत के दाम भी कम हुए हैं। खनन मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने भी एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है।

पंजाब सरकार का दावा
खनन मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दावा करते हुए कहा, "मुझे भगवंत मान ने जिम्मेदारी दी थी मैं दिन रात मेहनत करके अवैध खनन को खत्म करूं। खनन मंत्री के तौर पर मैं आज दावे के साथ कह सकता हूँ कि पंजाब में अवैध खनन खत्म हो चुका है।"

गौरतलब है कि पंजाब में भगवंत मान की सरकार को बनें अभी केवल दो महीने ही हुए हैं, लेकिन अवैध खनन पर प्रशासन सख्त एक्शन को जारी रखे हुए है। पंजाब सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछली सरकार में वर्ष 2021 में मई महीने में 8 लाख मीट्रिक टन का खनन हुआ था। वहीं, इस वर्ष के मई महीने के आंकड़ों को देखें तो अब तक 18.5 लाख मीट्रिक टन खनन हो चुका है। ये आंकड़ा दोगुने से भी अधिक है।

यह भी पढ़े- पंजाब सरकार का नया मिशन, नशे और मोबाइल नेटवर्क पर होगा वार, जेल प्रशासन की लगेगी क्लास

पिछली सरकार पर लगाए आरोप
इन आंकड़ों पर खनन मंत्री हरजोत सिंह ने कहा कि "इसका मतलब साफ है कि पिछली सरकारें अवैध खनन करवाती थीं। पंजाब सरकार खनन माफियाओं के साथ मिलकर काम करती थी लेकिन ये भगवंत मान की सरकार है।"

AAP ने पूरा किया वादा
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने खनन माफियाओं के खिलाफ एक्शन लेने का वादा किया था। जनता ने केजरीवाल के वादे पर भरोसा किया और भगवंत मान ने सत्ता में आते ही इसपर एक्शन लिया। पंजाब सरकार का दावा है कि मान सरकार के एक्शन से न केवल राज्य में वैध खनन का आंकड़ा बढ़ा है, बल्कि लोगों को सस्ता रेत भी मिल रहा है।

यह भी पढ़े- पंजाब के सरकारी दफ्तरों का बदल जाएगा काम करने का तरीका, मान सरकार ने लिया अहम फैसला


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग