26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करप्शन केस में पूर्व मनप्रीत सिंह बादल,अदालत ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर

Manpreet Singh Badal Arrest Warrant: पंजाब के पूर्व वित्तमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता मनप्रीत बादल के खिलाफ एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
punjab.jpg

Manpreet Singh Badal Arrest Warrant: पंजाब के पूर्व वित्तमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता मनप्रीत बादल के खिलाफ एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। पूर्व मंत्री पर बठिंडा में एक संपत्ति की खरीद में अनियमितता का आरोप है। बठिंडा की अदालत ने पूर्वमंत्री मनप्रीत बादल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया है। विजिलेंस डिपार्टमेंट ने इसी सोमवार को मुक्तसर साहिब के बादल गांव स्थित उनके आवास पर छापेमारी की थी।

गौरतलब है कि जनवरी में कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। मनप्रीत बादल 2018 से 2021 तक पंजाब के वित्तमंत्री रहे थे। सोमवार को विजिलेंस ने मनप्रीत बादल सहित चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसी मामले में अब तक तीन आरोपी राजीव कुमार, अमनदीप सिंह और विकास अरोड़ा को गिरफ्तार किया जा चुका है।

भूखंड खरीदने में राजनीतिक प्रभाव
पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल पर आरोप है कि उन्होंने बठिंडा में 1,560 वर्ग गज जमीन खरीदी थी। इस जमीन को खरीदने के लिए राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल किया। इसके कारण राज्य के खजाने को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने इस मामले में शिकायत की थी। इसके बाद फिर पंजाब की जांच एजेंसियों ने कार्रवाई की है।