20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ से डूबे कई गांव, NDRF की 4 टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटीं

Punjab Flood: भाखड़ा बांध से पानी छोड़े जाने के बाद पंजाब के कई इलाकों में बाढ़ आ गई। इसकी वजह से निचले इलाके में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भाखड़ा डैम का आज का जलस्तर 1677.70 फीट पर है।

less than 1 minute read
Google source verification
Punjab Flood

Punjab Flood

Punjab Flood: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से बाढ़ का पानी अब पंजाब में घुस गया है, जिसके वजह से पंजाब के रोपड़ जिले के कई गांव डूब गए हैं। पानी घरों में घुस रहा है। एनडीआरएफ की चार टीमें राहत और बचाव अभियान में लगाई गईं हैं। बाढ़ की चपेट में आए लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है।

मोटर बोट की मदद से पीड़ितों को निकाला जा रहा बाहर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रूपनगर में यूनाइटेड सिख व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। पीड़ितों को NDRF की टीमें मोटर बोट के सहायता से ब्यास के आसपास के इलाके से रेस्क्यू कर रही हैं।

दिल्ली में यमुना नदी का बढ़ा जलस्तर

भाखड़ा डैम से पानी छोड़ने का साइड इफेक्ट देश की राजधानी दिल्ली पर भी देखने को मिल रहा है। एकबार फिर दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है। यमुना खतरे के निशान के ऊपर बह रही है।