24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, तीन गिरफ्तार

Amritsar Police: पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े एक नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और बिहार से तीन प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
Punjab Police busts narco-terror module of Babbar Khalsa International, three arrested

अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर

Babbar Khalsa International: पंजाब पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े एक नार्को-टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया और इसके तीन प्रमुख गुर्गों को बिहार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का मानना है कि यह मॉड्यूल हाल ही में अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर में हुए ग्रेनेड हमले से जुड़ा हो सकता है।

बिहार के तीन लोग गिरफ्तार

अमृतसर के पुलिस कमिश्नर जीपीएस भुल्लर ने बताया कि पुलिस ने बिहार से तीन लोगों को व्यावसायिक मात्रा में हेरोइन के साथ पकड़ा था। उनसे गहन पूछताछ के बाद पता चला कि इस पूरे नेटवर्क को करणदीप यादव चला रहा था। पुलिस ने उसे दो अन्य आरोपियों साजन सिंह और मुकेश कुमार यादव के साथ गिरफ्तार किया है। इन सभी का संबंध बब्बर खालसा इंटरनेशनल से बताया जा रहा है।

नेपाल भागने की फिराक में थे आरोपी

पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपी नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे, जब उन्हें बिहार के मधेपुरा जिले में कुमारखंड पुलिस स्टेशन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस का दावा है कि ये आरोपी पहले ही एक ग्रेनेड और हथियारों की खेप अमृतसर में पहुंचा चुके थे।

बीकेआई से जुड़े नार्को-टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश

डीजीपी पंजाब पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया, खुफिया जानकारी के आधार पर अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने बिहार से तीन लोगों को गिरफ्तार कर बीकेआई से जुड़े नार्को-टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। ये आरोपी अमृतसर के खंडवाला और छेहरट्टा इलाकों में सक्रिय थे। पंजाब पुलिस इन्हें आगे की पूछताछ के लिए वापस ला रही है।

ग्रेनेड हमले से जुड़ सकता है मामला

गौरतलब है कि शुक्रवार को अमृतसर के खंडवाला इलाके में ठाकुरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड हमला हुआ था। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी उसी इलाके के रहने वाले हैं, जहां यह हमला हुआ था। ऐसे में संभावना है कि इनकी इस हमले में भी संलिप्तता हो सकती है।

पंजाब में नशे के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी: कमिश्नर भुल्लर

अमृतसर के कमिश्नर भुल्लर ने कहा, पंजाब में नशे के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है। इससे पाकिस्तानी तस्करों और आईएसआई पर दबाव बढ़ा है, जिससे वे पंजाब में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

राजनीतिक बयानबाजी शुरू

इस मामले में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, "जब से आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है, कानून व्यवस्था चरमरा गई है। पंजाब में ग्रेनेड हमलों की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिनमें पुलिस थानों पर हमले भी शामिल हैं। वहीं, पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में व्यस्त है।"

सीएम भगवंत मान की प्रतिक्रिया

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य में शांति भंग करने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। उन्होंने कहा, "पंजाब को अशांत दिखाने की कोशिश की जा रही है। ड्रग्स, गैंगस्टर और जबरन वसूली के जरिए यह माहौल बनाया जा रहा है। लेकिन पंजाब में कानून व्यवस्था दुरुस्त है। अन्य राज्यों की तुलना में यहां शांति बनी हुई है।"

जांच जारी, बड़े खुलासे संभव

फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस मॉड्यूल के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ़्तारी के बाद नशा तस्करी और आतंकवाद के गठजोड़ को लेकर और बड़े खुलासे हो सकते हैं। वहीं, ठाकुरद्वारा मंदिर ग्रेनेड हमले में भी आरोपियों की संलिप्तता की पुष्टि के लिए फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।