
पंजाब पुलिस ने एक पाकिस्तानी आतंकी मॉडयूल का भंड़ाफोड़ किया है। पंजाब पुलिस ने दो गुर्गों को भी गिरफ्तार किया है। आतंकी मॉडयूल के पास से एक पिस्तौल और दस कारतूस भी बरामद हुआ है। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार गुर्गे्ं पाकिस्तान में रह रहे स्थित आतंकी रिंदा समर्थित हैं। इन्हें अमरीकी गैंगेस्टर हैप्पी पासिया संचालित करता है। पंजाब में इन दिनों खालिस्तान का समर्थन बढ़ता दिखाई दे रहा है।
पंजाब महानिदेशक ने अपने एक्स पोस्ट में बताया है कि यह एक बड़ी सफलता है। इससे प्रदेश में लक्षित हमलों को रोक दिया गया है। यह आतंकी प्रदेश के शहरों में आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। गौरतलब है कि शनिवार को ही कश्मीर के दो युवाओं को आतंकी घटना की फिराक में गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया था।
पंजाब पुलिस ने बताया है कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल मोहाली ने उनके कब्जे से 10 कारतूस के साथ एक पिस्तौल बरामद की है। पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे आतंकी मॉड्यूल को बड़ा झटका लगा है। आईएसआई इन दिनों पंजाब में खालिस्तान आंदोलन को एक बार फिर से उभारने में लगा हुआ है।
Published on:
17 Oct 2023 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
