पंजाब पुलिस का अमृतपाल को लेकर किया बड़ा खुलासा: 25 किमी तक किया पीछा, हथियार और 2 कार जब्त
पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बने वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके करीबियों पर एक्शन जारी है। पुलिस को अब भी खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है। जालंधर सीपी केएस चहल ने कहा कि करीब 20-25 किलोमीटर तक पुलिस ने उसका पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल रहा। हमने एक नंबर बरामद किया है। हथियार और 2 कार भी जब्त की हैं। तलाश जारी है और हम उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे। कानून व्यवस्था बनी रहेगी।