
तमिलनाडु में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर घोटाले के आरोप लगाने वाले पोस्टर लगे
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार-प्रसार अभियान तेज है। इसी बीच तमिलनाडु में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर घोटाले के आरोप लगाने वाले पोस्टर लगे हैं। ये पोस्टर कर्नाटक में कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई के खिलाफ शुरू किए गए 'पेसीएम' से मिलता जुलता लग रहा है। इसमें सबसे ऊपर 'G PAY' लिखा है। इसके साथ ही पोस्टर में मोदी की फोटो और एक QR कोड भी लगा है। इसमें लिखा है, 'कृपया स्कैन करें और घोटाला देखें।'
क्यूआर कोड स्कैन करने पर ये दिखेगा
पोस्टर का QR कोड स्कैन करने पर मोबाइल यूजर्स को एक वीडियो दिखता है। इस वीडियो में एक व्यक्ति चुनावी बॉन्ड के जरिए बीजेपी सरकार के कथित भ्रष्टाचार, परियोजनाओं में कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं आदि के बारे में बता रहा है। वीडियो में व्यक्ति मतदाताओं से बीजेपी को खारिज करने और विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन का समर्थन करने की अपील करता है। सोशल मीडिया की पोस्ट में देखें किस तरह लोग QR कोड स्कैन कर रहे हैं।
किसने लगवाए ये पोस्टर
माना जा रहा है कि यह पोस्टर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने लगाए हैं। हालांकि, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
Updated on:
12 Apr 2024 09:02 am
Published on:
12 Apr 2024 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
PM नरेन्द्र मोदी
