6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Metro में हुई चोरी से DMRC पर उठे सवाल, जानें पूरा मामला

Delhi Metro: दिल्ली में ब्लू लाइन मेट्रो पर केबल की चोरी का मामला सामने आया है। ये घटना कीर्ति नगर-मोती नगर​ के बीच हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से सफर करने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल ब्लू लाइन (Blue Line) पर चलने वाली मेट्रो की स्पीड आज सुबह ना के बराबर रही। क्योंकि मेट्रो से चोरी का मामला सामने आ रहा है। आइए आपको बताते हैं की आखिर क्यों दिल्ली मेट्रो में ब्रेक लग गए।

कहां हुई चोरी?

आपको भी जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली में ब्लू लाइन मेट्रो पर केबल की चोरी का मामला सामने आया है। ये घटना कीर्ति नगर-मोती नगर​ के बीच हुई है। जहां मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच की केबल ही चोरी हो गई।

DMRC ने दी जानकारी

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए DMRC ने बताया "मोती नगर और कीर्ति नगर के मध्य केबल चोरी होने की वजह से ब्लू लाइन पर सेवाओं में देरी हो रही है, असुविधा के लिए खेद है।"

DMRC पर उठे सवाल

मेट्रो की सेवा बंद होने पर नाराज यात्रियों ने डीएमआरसी से सवाल किया की DMRC के स्टाफ और अधिकारियों को इतनी सैलरी क्यों दी जाती है क्यों ट्रैवलर्स को ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है। साथ ही सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा डीएमआरसी फ्यूचर सेफ नहीं है।

ये भी पढ़े: Congress लोकसभा सांसदों की बैठक, सदन की रणनीति पर होगी चर्चा