
Lok Sabha Elections Results 2024: चौकस सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। 64 करोड़ 20 लाख से अधिक वोटों की गिनती की जानी है। इस प्रक्रिया के तहत मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे पहली ईवीएम खुली। मतगणना शुरू होने के आधे घंटे बाद सुबह साढ़े आठ बजे से चुनाव नतीजों के रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे। सभी मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी की गई है। मतगणना के दौरान ईवीएम और वीवीपैट की निगरानी रखी जा जा रही है। शुरूआती रुझान में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली सीट से आगे चल रहे हैं। अमेठी सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी काफी आगे चल रही हैं। वहीं, पूर्णिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव को बढ़त मिलती दिख रही है। बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी, युसूफ पठान से पीछे चल रहे हैं।
Published on:
04 Jun 2024 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
