नई दिल्लीPublished: Mar 24, 2023 01:58:51 pm
Shaitan Prajapat
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट ने मानहानि मामले में 2 साल की सजा सुनाई है। कांग्रेस ने अब इस मामले में बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर ली है। कई विपक्षी नेताओं का इस मुद्दे पर साथ मिलने के बाद कांग्रेस इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाएगी।
मानहानि मामले में राहुल गांधी को सजा पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस विपक्षी दलों को साथ लेकर इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाने की तैयारी में जुट गई है। शुक्रवार को विपक्षी सांसद संसद से विजय चौक तक मार्च निकाला। इसके साथ ही कांग्रेस और सहयोगी दलों ने राष्ट्रपति से मुलाकात का भी वक्त मांगा है। वहीं कांग्रेस देशभर में जगह-जगह प्रदर्शन भी करेगी। कांग्रेस के मार्च को देखते हुए विजय चौक पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बता दें कि राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट ने मानहानि मामले में 2 साल की सजा सुनाई है।