scriptRahul Gandhi's first press conference after disqualification as MP | सांसदी जाने पर बोले राहुल गांधी बोले - 'अयोग्य इसलिए कि अडानी पर मेरे अगले भाषण से मोदी डरे हुए हैं, सवाल पूछना बंद नहीं करुंगा' | Patrika News

सांसदी जाने पर बोले राहुल गांधी बोले - 'अयोग्य इसलिए कि अडानी पर मेरे अगले भाषण से मोदी डरे हुए हैं, सवाल पूछना बंद नहीं करुंगा'

locationनई दिल्लीPublished: Mar 25, 2023 02:46:28 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Rahul Gandhi's Press Conference: वायनाड से काँग्रेस सांसद राहुल गांधी को कल बड़ा झटका लगा। मोदी सरनेम-मानहानि मामले में 23 मार्च को दोषी करार दिए जाने के बाद 24 मार्च को राहुल की सांसदी भी रद्द कर दी गई। अब आज, 25 मार्च को राहुल सांसदी जाने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। आइए जानते हैं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने क्या कहा।

rahul_gandhi_press_conference.jpg

काँग्रेस (Congress) के नेता, पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद (Member of Parliament from Waynad) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दो दिन में दो झटके लग गए। पहले 23 मार्च को सूरत कोर्ट ने उन्हें 2019 मानहानि मामले (मोदी सरनेम पर विवादित टिप्पणी) में दोषी घोषित करते हुए 2 साल की सज़ा सुनाई। राहुल ने जमानत के दम पर खुद को जेल जाने से तो बचा लिया, पर उन्हें दूसरा झटका कल यानी कि 24 मार्च को लगा जब सूरत कोर्ट के फैसले की वजह से लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) ने उनकी सांसदी रद्द कर दी। सांसदी रद्द होने के बाद राहुल ने आज पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कई मामलों पर संबोधन दिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.