नई दिल्लीPublished: Mar 23, 2023 02:22:50 pm
Prabhanshu Ranjan
Rahul Gandhi Modi Surname Case: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में गुजरात की सूरत कोर्ट ने दोषी करार दिया है। उन्हें दो साल के जेल की सजा सुनाई गई। हालांकि कांग्रेस नेता को सजा सुनाए जाने के तुरंत बाद बेल भी मिल गई।
Rahul Gandhi Defamation Case: मानहानि केस में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट द्वारा दो साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद देश का सियासी पारा हाई हो गया है। कांग्रेस इस मामले में केंद्र की बीजेपी सरकार को तानाशाही रवैया अख्तियार करने का आरोप लगाते हुए हमलावर है। इधर मामले में राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को सूरत की एक अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। महात्मा गांधी का हवाला देते हुए राहुल ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है, सत्य मेरा भगवान है, और अहिंसा इसे पाने का एक तरीका है।