scriptRahul Gandhi Modi Surname Case Surat Court will give Verdict today | मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी दोषी, दो साल की जेल, फिर बेल | Patrika News

मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी दोषी, दो साल की जेल, फिर बेल

locationनई दिल्लीPublished: Mar 23, 2023 02:43:53 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

Rahul Gandhi Modi Surname Case: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में गुजरात की सूरत कोर्ट ने दोषी करार दिया है। 2019 के मोदी सरनेम वाले बयान को लेकर राहुल गांधी पर यह मामला चल रहा था।जिसमें उन्हें कोर्ट ने दोषी करार दिया।

rahul_gandhi_modi_surname_case.jpg
Rahul Gandhi Modi Surname Case Surat Court will give Verdict today

Rahul Gandhi Modi Surname Case: मानहानि के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी नई मुश्किलों में घिर गए हैं। गुजरात की सूरत कोर्ट ने मानहानि के एक केस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी को दोषी करार दिया है। गुरुवार को सूरत कोर्ट ने यह फैसला सुनाया। दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर एक बयान दिया था। कथित तौर पर राहुल गांधी ने नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए कहा था सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है। चुनाव के दौरान राहुल के इस बयान पर खूब बवाल मचा था। राहुल के इस बयान पर गुजरात के भाजपा नेता पूर्णेंश मोदी ने याचिका दाखिल की थी। जिसमें गुरुवार को राहुल गांधी को आज सूरत कोर्ट ने दोषी करार दिया गया। सूरत सेशन कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए राहुल गांधी को दो साल की जेल की सजा दी। हालांकि कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने के तुरंत बाद कांग्रेस नेता को जमानत मिल गई है।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.