
राहुल गांधी आज कर्नाटक दौरे पर, गृह लक्ष्मी योजना का होगा शुभारंभ, महिलाओं के खाते में आएंगे इतने रुपए
Rahul Gandhi Karnataka Visit: कर्नाटक की एक करोड़ से अधिक महिलाओं के लिए आज विशेष दिन है और इस विशेष दिन का कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी साक्षी बनेंगे। कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार आज बुधवार को मैसूर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की उपस्थिति में एक करोड़ से अधिक महिलाओं को 2,000 रुपये की प्रतिमाह वित्तीय सहायता देने वाली एक योजना शुरू करने जा रही है। इस समारोह का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है जिसमें लगभग 1 लाख लोग शामिल होंगे। इस योजना का शुभारंभ मलिकार्जुन खड़गे करेंगे। कर्नाटक के सीएम ने कहा यह कोई कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम नहीं है, इसलिए इसमें विपक्षी पार्टी के नेता और विधायक भी शामिल होंगे।
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने किया था वादा
कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस ने राज्य की जनता से पांच वादे किए थे। गृह लक्ष्मी योजना भी उन्हीं में से एक है। राजनितिक विशेषज्ञों की माने तो कांग्रेस को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के पीछे इन वादों की अहम भूमिका थी। सरकार के मुताबिक, गृह लक्ष्मी योजना के लिए 1.9 करोड़ महिलाओं ने पंजीकरण कराया है, जिन्हें सरकार की ओर से मासिक सहायता दी जाएगी।
ये पांच चुनावी वादे किये थे कांग्रेस ने
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने वादा किया था कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो ये पांच गारंटी लागू करेगी। इनमें हर घर को गृह ज्योति योजना के तहत 200 यूनिट मुफ्त बिजली, गृह लक्ष्मी योजना के तहत प्रत्येक परिवार की महिला मुखिया को दो हजार रुपये की हर महीने सहायता दी जाएगी।
अन्न भाग्य योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के हर सदस्य को प्रत्येक महीने 10 किलो मुफ्त चावल , युवा निधि योजना के अंतर्गत दो साल तक 18 से 25 साल की उम्र वाले प्रत्येक स्नातक बेरोजगार को हर महीने तीन हजार रुपये और डिप्लोमा धारक को 1500 रुपये मासिक भत्ता और सार्वजनिक बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा शक्ति योजना के तहत दी जाएगी।
Published on:
30 Aug 2023 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
