18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी ने लालू यादव के साथ मिलकर बनाया चंपारण मटन, राजनीतिक मुद्दों पर भी की बातचीत

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के साथ मिलकर मटन बनाया, जिसका वीडियो भी शेयर किया है। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने मटन के साथ - साथ राजनीतिक मुद्दों पर भी बातचीत की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rahul Gandhi prepared Mutton with Lalu Yadav

Rahul Gandhi prepared Mutton with Lalu Yadav

Rahul Gandhi: विपक्षी गठबंधन यानी INDIA की तीसरी बैठक के एक दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी चंपारण मटन का स्वाद लेने लालू यादव के पास पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव के साथ चंपारण मटन बनाने की रेस्पी सीखी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने हाथों से मटन खिलाते दिख रहे हैं, साथ राजनीतिक मसाला का मतलब भी बताते नजर आ रहे हैं। वीडियो में लालू यादव कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने यह मटर बिहार से मंगवाया है। वहीं राहुल गांधी पूछते हैं कि आपने पहली बार खाना बनाना कब सीखा? इस पर आरजेडी चीफ ने जवाब दिया,‘छह-साल की उम्र से खाना बनाना सीखा. मेरे भाई लोग पटना में काम करते थे, उनके साथ आया, वहीं पर हमने सीखा।’

भाजपा पर साधा निशाना

पूर्व सीएम लालू यादव ने इस मुलाकात में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक भूख मिटती नहीं है, इसलिए भाजपा के लोग नफरत फैलाते हैं. इस पर राहुल गांधी उनसे यह भी पूछते हैं कि उनके लिए क्या सुझाव है? इसके जवाब में लालू ने राहुल गांधी से कहा, ‘मेरी राय है कि आपके पिता, दादा-दादी ने देश को नई राह दिखाई थी, उसे भूलना नहीं है।’
यह भी पढ़ें: चीन और पाक को PM मोदी की दो टूक, बोले- कश्मीर हो या अरुणाचल, हर जगह कर सकते हैं बैठक