25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कारगिल हिल काउंसिल चुनाव से ठीक पहले लद्दाख पहुंचे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

Rahul Gandhi reached Ladakh: राहुल गांधी के आने की खबर सुनकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। राहुल गांधी आज करीब एक बजे के करीब लेह पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification
 Rahul Gandhi reached Ladakh just before Kargil Hill Council elections


लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में जान फूंकने में जुटे राहुल गांधी आज लद्दाख के दौरे पर पहुंचे हैं। यहां वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। बता दे लद्दाख में जल्द ही कारगिल हिल काउंसिल चुनाव होने है। ऐसे में कांग्रेस में बिखराव को रोकने और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ लद्दाख गए हैं। राहुल अपने दो दिन के दौरे के दौरान लेह में पार्टी नेताओं से बैठक कर चुनाव को लेकर नई रणनीति बनाने पर काम करेंग।

पार्टी को मजबूत करने की कोशिश

बता दें राहुल गांधी अपने दो दिन के लद्दाख दौरे के दौरान पार्टी को मजबूत करने की कोशिश करेंगे। कांग्रेस इस समय केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में अपना अस्तित्व बचाने की कोशिश में है। ऐसे हालात में लद्दाख के कारगिल हिल काउंसिल चुनाव से ठीक पहले जंस्कार से कांग्रेस के एग्जीक्यूटिव काउंसिल पार्टी की पूरी इकाई के साथ भाजपा में शामिल होना से लद्दाख कांग्रेस को झटका लगा है। लद्दाख में वर्ष 2014 के बाद से भाजपा लगातार मजबूत हो रही है।

राजीव गांधी फुटबॉल मैच में होंगे शामिल

ऐसे में लद्दाख में युवाओं को साथ मजबूत बनाने के कांग्रेस के अभियान के तहत राहुल गांधी शुक्रवार को क्षेत्र के युवाओं की आकांक्षाएं भी जानेंगे। राहुल गांधी शुक्रवार को लद्दाख कांग्रेस के नेताओं से बैठक करने के बाद शाम चार बजे के करीब क्षेत्र के युवाओं से मिलेंगे। राहुल गांधी लद्दाख के मुद्दे उठा रही लद्दाख अपेक्स बॉडी के नेताओं से भी मिल सकते हैं। इसके बाद वह लेह के स्पितुक में हो रही राजीव गांधी मेमोरियल फुटबॉल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: मानवता शर्मसार: दूधमुंहे बच्चे को गोमती में फेंका, मासूम बच्चों ने बचाई नौनिहाल की जान