
लोकसभा चुनाव से पहले लोगों के बीच जाकर पार्टी में जान फूंकने की कोशिश में जुटे राहुल गांधी आज अचानक दोपहर करीब 1 बजे ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 पहुंचे। यहां वब बिना किसी पूर्व सूचना के आए थे। उन्होंने यहां लोगों के साथ मुलाकात करने के साथ ही एक वर्कशाप में जाकर गाड़ियों के नट-बोल्ट भी कसे। लोग अचानक से अपने बीच में राहुल गांधी को देखकर चौंक गए
वर्कशाप में गाड़ियों के नट-बोल्ट कसे
सोमवार दोपहर करीब 1 बजे करीब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ओखला पहुंचे। यहां उन्होंने वर्कशॉप में गाड़ियों के नट-बोल्ट को टाइट किया। इस दौरान उनके हाथों में ग्रीस, मोबिल व कालिख इत्यादि भी लग गया। जिसके बाद वह अपने हाथों को साफ कर वर्कशाप से बाहर निकले। राहुल गांधी की आनी की सूचना पाकर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। उन लोगों में राहुल से मिलने की होड़ लग गई।
लोगों को भरोसा नहीं कि राहुल से मिले
इस दौरान राहुल गांधी को देखने पहुंचे भीड़ ने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए जिसके बाद लोगों से विदा लेकर वह निकल गए। राहुल गांधी से मिलने वाले लोगों ने बताया कि अचानक से उनके इलाके में कांग्रेस के इतने बड़े नेता राहुल गांधी पहुंचे। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था। उनका स्वभाव काफी मिलनसार था और बिल्कुल आम लोगों की तरह व्यवहार किया।
ये भी पढ़ें: 2024 में UP के इस सीट से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका! पति राबर्ट वाड्रा ने किया खुलासा
Published on:
14 Aug 2023 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
