30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में रुकी भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस का आरोप- नहीं मिल रही सुरक्षा

राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में रुक गई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यात्रा को सुरक्षा नहीं दी जा रही है, जिसके कारण यात्रा को रोकना पड़ा है।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Kumar Tripathi

Jan 27, 2023

rahul-gandhi-s-bharat-jodo-yatra-stopped-in-jammu-kashmir-s-banihal-congress-said-security-is-not-available.jpg

Rahul Gandhi's Bharat Jodo Yatra stopped in Jammu-Kashmir's Banihal, Congress said - Security is not available

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में रोक दी गई है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गंभीर आरोप लगाया है कि भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा की चूक हुई है। आज हमें सुरक्षा नहीं दी जा रही है। ऐसे में हम राहुल गांधी को ऐसे आगे नहीं जाने दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी जाना भी चाहेंगे तो भी हम नहीं जाने देंगे। कांग्रेस की ओर से मांग की गई है कि जब तक उचित सुरक्षा नहीं दी जाएगी तब तक यात्रा आगे नहीं बढ़ेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला एक गाड़ी में बैठे हुए हैं।

आज भारत जोड़ो यात्रा रामबन से 9 बजे शुरू हुई है, जिसे आगे रुकने वाली जगह अनंतनाग तक पहुंचना था, लेकिन यात्रा को बनिहाल में ही रोक दिया गया है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए हैं।

अदालत में लड़ेंगे धारा 370 की लड़ाई: उमर अब्दुल्ला
इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "हमसे राज्य का दर्जा छीना नहीं जाना चाहिए था। 370 की लड़ाई हम अदालत में लड़ेंगे। 8 साल से यहां चुनाव नहीं हुए हैं। ये (BJP) चाहती है कि हम विधानसभा चुनाव के लिए भीख मांगे लेकिन हम भिखारी नहीं हैं। हम चुनाव के लिए हाथ नहीं फैलाएंगे।"

वादियों में तिरंगे का परचम बुलंद कर रही भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से यात्रा की फोटो शेयर करते हुए कहा गया है "बर्फीली वादियां, तिरंगा और चेहरों पर मुस्कान...भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर की वादियों में तिरंगे का परचम बुलंद कर रही है।" कांग्रेस की ओर से शेयर की गई फोटो में राहुल गांधी, उमर अब्दुल्ला और इस यात्रा में चल रहे अन्य लोग दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का राजनाथ पर पलटवार, बोले - भारत जोड़ो यात्रा देश को किस तरह नुकसान पहुंच रही है समझ से परे

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में बोले राहुल गांधी- आपका स्टेटहुड सबसे बड़ा मुद्दा, छीन लिया गया आपका हक

Story Loader