
rahul gandhi
संसद के बजट सत्र के 6वें दिन लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि करीब 3600 किमी यात्रा की। इस दौरान काफी कुछ सीखा। जनता की आवाज हिंदुस्तान की आवाज है, उसको गहराई से सुनने का मौका मिला। उन्होंने इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा के अनुभवों को साझा किया। राहुल ने महंगाई, बेरोजगारी, अग्निवीर योजना, गरीबी और अडाणी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा। कांग्रेस सांसद ने कहा कि उन्हें भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सेना के अफसरों और पूर्व सैनिकों ने बताया कि अग्निवीर योजना सेना की योजना नहीं है इसे सेना पर थोपा गया है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना को अजीत डोभाल ने थोपा। यह RSS संघ का आइडिया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा के दौरान तमिलनाडु, केरल से हिमाचल तक हर राज्य में एक ही नाम सुनने को मिला। अडानी, अडानी और अडानी। युवा ये पूछ रहे थे कि अडानी की तरह स्टार्टअप शुरू करना है हमें भी। ये जिस बिजनेस में हाथ डालता है, वह सफल हो जाता है। उन्होंने कहा कि अडानी पहले दुनिया के अमीरों में 609 नंबर पर थे। लेकिन अचानक कौन सा जादू हो गया जो मात्र नौ साल में नंबर दो पर आ गया। इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने मोदी है तो मुमकिन है के नारे भी लगाए।
राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ा यात्रा के दौरान जनता से बात की। उनकी समस्याएं सुनने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि अभी आपने अग्निवीर योजना की तारीफ की लेकिन बेरोजगार युवा जो सेना में भर्ती के लिए सुबह चार बजे सड़कों पर दौड़ लगाता है, वो इस बात से सहमत नहीं है। इन लोगों का कहना है कि हमें चार साल के बाद सेना से बाहर निकाल दिया जाएगा।
राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा के दौरान युवाओं से उनकी नौकरी के बारे पूछे जाने पर कइयों ने कहा कि वे बेरोजगार हैं, ऊबर ऑटो चलाते हैं। देश के अन्नदाता गरीब किसान को पीएम—बीमा योजना के तहत पैसा तक नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों से उनकी जमीन छीन ली गई।
Published on:
07 Feb 2023 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
