
Chhatisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। बिलासपुर में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी मौजूदा केंद्र सरकार को गरीब विरोधी करार देते हुए कहा- "कांग्रेस का रिमोट कंट्रोल गरीबों के खातों में राशि डालने के लिए और भाजपा का रिमोट कंट्रोल उद्योगपतियों के लिए चलता है।" इसके बाद राहुल ने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम निश्चित ही जाति आधारित गणना कराएंगे।
राहुल गांधी क्या बोले
बिलासपुर में अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। जाति जनगणना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "PM मोदी हमेशा OBC की बात करते हैं। लेकिन हिन्दुस्तान की सरकार को चलाने वाले 90 सेक्रेटरी में से मात्र 3 लोग पिछड़े वर्ग के हैं और वो 3 लोग हिन्दुस्तान के बजट का सिर्फ 5% बजट कंट्रोल करते हैं। क्या हिन्दुस्तान में मात्र 5% OBC हैं? इसका जवाब सिर्फ जातिगत जनगणना से मिल सकता है। PM मोदी जातिगत जनगणना से इतना डरते क्यों हैं? डरिए मत जाति जनगणना का डेटा सामने लाइए। अगर OBC, दलित, आदिवासी और महिलाओं को भागीदारी देनी है तो जाति जनगणना करवानी ही पड़ेगी। अगर मोदी सरकार ये नहीं करेगी, तो कांग्रेस जातिगत जनगणना कराएगी और जनता को उसका हक दिलाएगी कांग्रेस ने 2011 में जातिगत जनगणना कराई थी। उसमें हर जाति के लोगों का डेटा है, लेकिन मोदी जी वो डेटा लोगों को नहीं दिखाते।"
Published on:
25 Sept 2023 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
