16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Parliament Security Breach: संसद में जो हुआ वो बेरोजगारी का नतीजा, केंद्र सरकार पर राहुल गांधी का निशाना

Parliament Security Breach: 13 दिसंबर को संसद में हुई सेंधमारी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई इस घटना का कारण है।

2 min read
Google source verification
  Rahul Gandhi said on  Parliament Security Breach   main issue in the country is unemployment

संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया है। उन्होंने इस घटना को एक गंभीर मुद्दा बताया और सरकार से जवाब मांगा है कि ऐसा क्यों हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि यह चिंता का विषय है कि संसद में सुरक्षा चूक कैसे हो सकती है जब यह देश के सबसे सुरक्षित जगहों में से एक है। इसके साथ ही उन्होंने संसद में हुई इस घटना को बेरोजगारी और महंगाई का परिणाम बताया है।

PM मोदी की नीतियों के कारण युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा

13 दिसंबर को संसद में हुई इस घटना पर मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इसके पीछे कारण बेरोजगारी और महंगाई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा में चूक हुई है, लेकिन यह क्यों हुआ? सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का मुद्दा है, जिसे लेकर पूरे देश में उबाल है।” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों के कारण हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।

देश में रोजगार को लेकर सख्त कदम उठाने की जरुरत

राहुल गांधी ने इस दौरान रोजगार के मुद्दे पर केंद्र की नीतीयों को लेकर सवाल उठाया उन्होंने कहा कि देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है, और इसे लेकर सरकार को ज़ोरदार कदम उठाने की आवश्यकता है। मैं सरकार से यह पूछना चाहता हूं कि क्या वह यह सुनिश्चित नहीं कर पा रही है कि कैसे लोगों को रोजगार मिले और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो।

दिल्ली पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

बता दें कि 13 दिसंबर को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे दो युवक सदन के बीच पहुंच गए थे। इसके बाद उन्होंने स्मोक कैन का इस्तेमाल किया, जिससे सदन में पीला धुआं फैल गया था। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान, दिल्ली समेत कई राज्यों में स्थिर रहे पट्रोल-डीजल के दाम, जानिए घर बैठे कैसे जान सकते हैं कीमत