31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कोई लहर नहीं है…बीजेपी का कार्यक्रम था’, प्राण प्रतिष्ठा पर बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi on Pran Pratistha: अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राहुल गांधी का बयान आया है। उन्होंने समारोह को बीजेपी का कार्यक्रम करार दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rahul Gandhi

सोमवार को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान सामने आया है। उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी का राजनीतिक समारोह करार दिया है। दरअसल, राहुल गांधी ने मंगलवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मीडिया के सवाल देते हुए कहा, ''कोई लहर नहीं है। मैं पहले कह चुका हूं कि यह बीजेपी का राजनीतिक कार्यक्रम था। हम अपना प्लान देश के सामने रखेंगे। आने वाले दिनों में हम युवा, किसान और महिलाओं के लिए न्याय का हमारा रोडमैप जारी करेंगे।'' बता दें कि राम मंदिर उद्धाटन समारोह में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी समेत पार्टी का कोई नेता शामिल नहीं हुआ था।


[typography_font:14pt;" >कांग्रेस नेता ने पलटवार किया

इस पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने कहा ''असम के सीएम जो कर रहे हैं उससे यात्रा को फायदा मिल रहा है। हमारा प्रचार हो रहा है। इस तरह सीएम और गृह मंत्री अमित शाह हमारी मदद कर रहे हैं। ये डराने की कोशिश है, लेकिन हम डरने वाले नहीं है। लोग बोल रहे हैं कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुवाहाटी में जा सकते हैं तो राहुल गांधी क्यों नहीं जा सकते?''
यह भी पढ़ें: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मना रहे भक्तों पर पत्थरबाजी, अलर्ट मोड में पुलिस

Story Loader