25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: छत्तीसगढ़ पहुंचे राहुल गांधी ने की ट्रेन यात्रा, देखें वीडियो

Rahul Gandhi train journey: बिलासपु में आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होने के बाद राहुल गांधी जब वापस रायपुर आ रहे थे। उस वक्त उन्होंने ट्रेन की सवारी की।

2 min read
Google source verification

image

Prashant Tiwari

Sep 25, 2023

 Rahul Gandhi train journey in chhatisgarh watch video

साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में आज राज्य की बघेल सरकार ने राज्य में आवास न्याय सम्मेलन आयोजित किया था। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए वह आज बिलासपुर पहुंचे थे। सम्मेलन में शामिल होने के बाद जब वह वापस रायपुर आ रहे थे। उस वक्त उन्होंने ट्रेन की सवारी की। अपने बीच राहुल गांधी को देखकर लोग उनसे मिलने के लिए बेताब दिखे। वहीं, अब उनकी इस यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में दिख रहा है कि खचाखच भरी ट्रेन में राहुल यात्रियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच खड़े हैं।

भूपेश बघेल ने भी ट्रेन से किया सफर

राहुल के साथ ट्रेन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य प्रमुख कांग्रेस नेता भी थे। सभी इंटरसिटी एक्सप्रेस से बिलासपुर से रायपुर पहुंचे। बता दें कि राहुल छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से आयोजित आवास न्याय सम्मेलन में हिस्सा लेने बिलासपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित कर जाति जनगणना कराने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जो वादे किए गए थे, वो सभी कांग्रेस की सरकार ने पूरा किया है।


सरकार सेक्रेटरी और कैबिनेट सेक्रेटरी चलते हैं

राहुल गांधी ने कहा कि एक नया मुद्दा उठ गया है नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं ओबीसी वर्ग की बात करते हैं। कांग्रेस पार्टी के पास हर जाति के लोगों का डाटा है। केंद्र सरकार के पास भी है, लेकिन नरेंद्र मोदी वह डाटा देश को नहीं दिखाना चाहते। मैं सेंसेक्स पर भाषण दिया जैसे कास्ट सेंस की बात करता था। कैमरा दूसरी तरफ मोड़ दिया जाता था। मैंने एक आंकड़ा निकाला।

हिंदुस्तान की सरकार को एमपी नहीं चलाते हैं, हिंदुस्तान की सरकार को सेक्रेटरी और कैबिनेट सेक्रेटरी चलते हैं। कोई भी योजना बनती है जो 90 सेक्रेटरी है हिंदुस्तान के सरकार के, हर मिनिस्ट्री में वह योजना को डिजाइन करते हैं कि कितना पैसा कहां पर जाएगा वह डिसाइड करते हैं।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले BJP को लगा झटका, AIADMK ने NDA से तोड़ा नाता