
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी-गैंगस्टर सांठगांठ पर कार्रवाई
NIA ने पंजाब के 14 और राजस्थान के दो ठिकानों पर छापे मारे। NIA की कार्रवाई का मकसद आतंकियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के बीच सांठगांठ को नष्ट करना है। एजेंसी ने दोनों राज्यों की पुलिस के साथ मंगलवार सुबह तलाशी अभियान शुरू किया। कुछ खास इनपुट के आधार पर छापेमारी की गई। जिन स्थानों की तलाशी ली गई, वे खालिस्तान समर्थकों और आपराधिक सांठगांठ में शामिल लोगों के साथ संबंध रखने वाले संदिग्धों के आवासीय और अन्य परिसर हैं। एनआइए के सूत्रों ने बताया कि तलाशी के बाद आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में छह लोगों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। ये लोग कथित तौर पर सोशल मीडिया नेटवर्क और संचार के अन्य माध्यमों के जरिए कुछ भगोड़े खालिस्तानी आतंकियों के संपर्क में थे।
FBI के साथ बैठक में उठे थे मुद्दे
छापेमारी की कार्रवाई NIA के महानिदेशक दिनकर गुप्ता की दिसंबर 2023 में FBI के निदेशक क्रिस्टोफर के साथ बैठक के बाद हुई है। उन्होंने बैठक में आतंकी-संगठित आपराधिक नेटवर्क की गतिविधियों, सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले को लेकर अमरीका में चल रही जांच, साइबर-आतंकवाद और विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों की जांच का मुद्दा उठाया था। गुप्ता ने संगठित आपराधिक सिंडिकेट के सदस्यों और आतंकी संगठनों के बीच सक्रिय सांठगांठ पर भी ध्यान खींचा था, जो अमरीका में भी फैल रहा है।
Published on:
28 Feb 2024 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
