10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Railway: इस ट्रेन की टिकट पहुंची 10 हजार के पार, लोग बोले- इसके आधे दाम में मिल रही फ्लाइट

हावड़ा एक्सप्रेस का टिकट 10,000 के करीब बताया जा रहा है जबकि इस रुट की फ्लाइट के टिकट मात्र 4,500 में अवेलेबल है।

2 min read
Google source verification
Bhagalpur Intercity

दानापुर रेल मंडल के बख्तियारपुर और बाढ़ स्टेशनों के बीच गई लेबर की जान। Patrika

Tatkal Ticket: भारतीय रेलवे (Indian Railway) की सुविधा आम जनता के लिए मौजूद ऐसी सर्विस है, जो कम बजट में पूरे भारत को आपस में जोड़ता है और कम कीमत में कहीं भी आने जाने के लिए रेलवे को एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है। लेकिन इन दिनों में भारतीय रेलवे अपनी जेब भरने के लिए ऐसे काम कर रही है कि उनकी टिकट के प्राइस फ्लाइट की टिकट से भी कई गुना ज्यादा है। टिकट की मारामारी में अगर आप प्रीमियम तत्काल की टिकट बुक करते हैं तो आपको हवाई यात्रा से भी ज्यादा राशि का भुगतान करना पड़ सकता है। दरअसल बेंगलुरु से हावड़ा चलने वाली हावड़ा एक्सप्रेस की कीमतों ने जादुई आकड़ा पार कर लिया है। हावड़ा एक्सप्रेस का टिकट 10,000 के करीब बताया जा रहा है जबकि इस रुट की फ्लाइट के टिकट मात्र 4,500 में उपलब्ध है।

तत्काल और प्रीमियम तत्काल में अंतर

तत्काल और प्रीमियम तत्काल दोनों ही भारतीय रेलवे की योजनाएं हैं, जो यात्रियों को आखिरी मिनट में टिकट बुक करने की सुविधा देती हैं। लेकिन इन दोनों में कुछ अंतर हैं
- तत्काल टिकट की कीमत तय होती है
- तत्काल टिकट ऑनलाइन और रेलवे काउंटर से खरीदे जा सकते हैं
- तत्काल टिकट की बुकिंग 10 बजे (एसी क्लास) और 11 बजे (नॉन-एसी क्लास) से शुरू होती है
- तत्काल टिकट के लिए रिफंड नियम लागू होते हैं

प्रीमियम तात्काल:

- प्रीमियम तत्काल टिकट की कीमत डिमांड के आधार पर तय होती है, जो बढ़ भी सकती है
- प्रीमियम तत्काल टिकट केवल IRCTC वेबसाइट से खरीदे जा सकते हैं
- प्रीमियम तत्काल टिकट की बुकिंग 10 बजे (एसी क्लास) और 11 बजे (नॉन-एसी क्लास) से शुरू होती है
- प्रीमियम तत्काल टिकट के लिए कोई रिफंड नहीं होता है, सिवाय कुछ विशेष कंडीशंस में

2900 से बढ़कर 10000 हुआ प्रीमियम तत्काल का टिकट

भारतीय रेलवे का डायनामिक प्राइसिंग सिस्टम (Dynamic Pricing System) कुछ साल पहले ही लागू किया गया था। इसमें पब्लिक की डिमांड से टिकट की कीमतें बढ़ती और घटती रहती हैं। मगर, इन दिनों कीमतों में हुई बढ़ोतरी को देख कर अब आम जनता में गुस्सा है। आमतौर पर SMVB हावड़ा एक्सप्रेस (SMVB Howrah Express) का टिकट 2,900 रुपये का पड़ता था। और अब यह टिकट प्रीमियम तत्काल सिस्टम (Premium Tatkal Ticket System) के तहत 10,100 रुपये का मिल रहा है।

टिकट की प्राइस पर जनता के सवाल

रेलवे के नियमों के अनुसार प्रीमियम तत्काल सिस्टम को आईआरसीटीसी (IRCTC) ने लागू किया था। इसे तत्काल टिकट व्यवस्था से अलग रखा गया है और तत्काल सिस्टम में टिकट की कीमत फिक्स रहती है लेकिन, प्रीमियम तत्काल में डिमांड के हिसाब से बढ़ती रहती है। इस व्यवस्था पर पहले भी कई बार सवाल खड़े किए जा चुके हैं पर अभी तक इस पर भारतीय रेलवे की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।