29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी सेवाएं समाप्त! रेलवे ने मंजूर किया Vinesh Phogat और Bajrang Punia का इस्तीफा

Haryana Election: Congress में शामिल हुए पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) और विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का रेलवे ने इस्तीफे को मंजूर कर लिया। अधिकारियो ने यह जानकारी दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

Haryana assembly Polls: कांग्रेस (Congress) में शामिल हुए पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) और विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का रेलवे ने इस्तीफे को मंजूर कर लिया। अधिकारियो ने यह जानकारी दी है। बता दें कि बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट दोनों रेलवे में ओएसडी के पद पर तैनात थे। 6 सितंबर को दोनों ने रेलवे को अपना इस्तीफा भेजा था। विनेश फोगाट को कांग्रेस ने जुलाना (Julana) विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि बजरंग पूनिया को किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।

रेलवे ने किया मुक्त

गौरतलब है कि रेलवे  ने दोनों के मामले में 3 महीने की नोटिस पीरिएड के प्रावधान में ढील दी, साथ ही ऐसी भी अटकले लगाई जा रही थी कि नोटिस पीरिएड के मानदंड के मद्देनजर विनेश फोगाट विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएगी। वहीं चुनाव आयोग के नियम अनुसार चुनाव लड़ने के लिए विनेश को रेलवे से आधिकारिक रूप से मुक्त होना जरूरी था। 

जुलाना से चुनाव लड़ रही हैं विनेश फोगाट

कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट को पार्टी ने जुलाना विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। विनेश ने अपना चुनावी प्रचार भी शुरू कर दिया। रविवार को जुलाना में विनेश ने चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उनका यहां पर लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जुलाना में विनेश ने कहा कि आप लोगों से मिलकर दिल को सुकून मिला। आपका प्यार और आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी ताकत है।

यह भी पढ़ें- Haryana Election: Haryana में AAP ने जारी की 20 प्रत्याशियों की सूची,जाने किसे कहां से मिला टिकट