7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर रेलवे ने किया बड़ा बदलाव, 1 जुलाई से ये लोग नहीं कर पाएंगे टिकट बुक, जानें क्या है नियम

Tatkal Ticket Rules 2025: AC क्लास के लिए यह समय सुबह 10:00 बजे से 10:30 बजे तक और नॉन-AC क्लास के लिए सुबह 11:00 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा।

भारत

Ashib Khan

Jun 11, 2025

तत्काल रेलवे टिकट बुकिंग के नियम बदले (Photo-Patrika)

Tatkal Ticket Booking Rules: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking) के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जो 1 जुलाई 2025 से लागू होगा। नए नियम के अनुसार, तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन (Aadhaar Authentication) अनिवार्य होगा। इसका मतलब है कि जिन यात्रियों का IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं होगा, वे ऑनलाइन या ऑफलाइन तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। रेल मंत्रालय ने मंगलवार को सभी रेलवे जोन को एक निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया कि इस आवश्यकता का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि तत्काल योजना का लाभ आम उपयोगकर्ता को मिले।

रेल मंत्रालय ने सर्कुलर में क्या कहा

बता दें कि रेल मंत्रालय द्वारा सभी जोनों को सर्कुलर जारी कर दिया है। इसमें कहा गया कि 1 जुलाई से तत्काल योजना के तहत टिकट आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट/इसके ऐप के माध्यम से केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता ही बुक कर सकेंगे। इसके अलावा, मंत्रालय ने निर्धारित किया है कि 15 जुलाई 2025 से यात्रियों को तत्काल बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण का एक अतिरिक्त चरण पूरा करना होगा।

एजेंट भी 30 मिनट तक टिकट नहीं कर पाएंगे बुक

वहीं तत्काल टिकट बुकिंग ओपन होने से पहले रेलवे टिकट एजेंट भी 30 मिनट तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। बता दें कि AC क्लास के लिए यह समय सुबह 10:00 बजे से 10:30 बजे तक और नॉन-AC क्लास के लिए सुबह 11:00 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा।

अश्विनी वैष्णव ने दिए थे संकेत

बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 4 जून को ही एक्स पर पोस्ट कर इसको लेकर संकेत दिए थे। एक्स पर पोस्ट करते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि भारतीय रेलवे (Bharatiya Railways) जल्द ही तत्काल टिकट बुक करने के लिए ई-आधार प्रमाणीकरण का उपयोग करना शुरू कर देगा। इससे वास्तविक उपयोगकर्ताओं को ज़रूरत के समय कन्फ़र्म टिकट प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

फर्जी बुकिंग पर लगेगी रोक

दरअसल, रेलवे का यह कदम फर्जी अकाउंट्स, डुप्लीकेट ID, और बॉट्स के जरिए होने वाली टिकट बुकिंग को रोकने के लिए उठाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तत्काल बुकिंग शुरू होने के कुछ सेकंड में 67,000 से ज्यादा टिकट बुक हो जाते हैं, जिनमें से कई फर्जी या एजेंट्स द्वारा बुक किए जाते हैं।