
देश के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ली है, और मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, उत्तर बिहार, पूर्वी उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पश्चिम असम, दक्षिण केरल, दक्षिण तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर सहित कई क्षेत्रों में तेज बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ रडार की ताजा छवि के अनुसार, उत्तर प्रदेश के ऊपर गहरे संवहनीय बादल (इंटेंस कन्वेक्टिव क्लाउड्स) देखे गए हैं, जिसके चलते मध्यम से तीव्र बारिश के साथ-साथ मध्यम से तेज तूफान, बिजली और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश के अलावा, उत्तर बिहार, पूर्वी उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पश्चिम असम में भी इसी तरह की मौसमी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तूफान, बिजली और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। दूसरी ओर, दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों, जैसे दक्षिण केरल और दक्षिण तमिलनाडु, साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी हल्की से मध्यम बारिश, तूफान, बिजली और तेज हवाओं का अनुमान है। इन क्षेत्रों में हवाओं की गति भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। 10 अप्रैल, 2025 को दिल्ली में सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे। तूफान के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। सुबह के समय हवा की गति 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जो दक्षिण-पूर्व दिशा से आएगी। दिन चढ़ने के साथ यह गति धीरे-धीरे घटकर 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी, और शाम व रात तक हवा की गति 20 किलोमीटर प्रति घंटे से कम हो जाएगी।
11 अप्रैल, 2025 को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे, और बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ तूफान और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इस दिन अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। सुबह के समय हवा की गति 16 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे होगी, जो पूर्व दिशा से आएगी। दिन के दौरान यह गति घटकर 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी, और शाम व रात तक हवा की गति 18 किलोमीटर प्रति घंटे से कम हो जाएगी।
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और तेज हवाओं व तूफान के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। खासकर उन क्षेत्रों में, जहां तूफान और बिजली गिरने की संभावना अधिक है, लोगों को पेड़ों के नीचे खड़े होने या खुले मैदानों में जाने से बचने की हिदायत दी गई है। साथ ही, बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव और यातायात प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए भी लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
संबंधित विषय:
Published on:
10 Apr 2025 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
