scriptपानी में हवाई जहाज, पैसेंजर्स की हालत खराब, बारिश ने एयरपोर्ट को बना दिया तलाब | rain turns Kolkata airport into pond Airplane stand in water | Patrika News
राष्ट्रीय

पानी में हवाई जहाज, पैसेंजर्स की हालत खराब, बारिश ने एयरपोर्ट को बना दिया तलाब

West Bengal: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से नेताजी सुभाषचंद्र बोस एयरपोर्ट का रनवे पूरी तरह से पानी में डूब गया है।

कोलकाताAug 03, 2024 / 07:43 pm

Prashant Tiwari

देश के सभी राज्यों में मॉनसून अब अपनी पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। लगातार हो रही बारिश जहां लोगों को गर्मी से राहत दे रही है। वहीं, बारिश पानी का परेशानी का सबब बनता जा रहा है। सड़कों पर बारिश का पानी भर जाने से लोगों को सफर करने में समस्या होती थी। लेकिन लगातार हो रही बारिश ने न सिर्फ बसों बल्कि ट्रेनों और हवाई जहाजों के भी आवाजाही पर ब्रेक सा लगा दिया है। दरअसल, शनिवार को कोलकाता एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि लगातार बारिश से एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भर गया है और मानों ऐसा लग रहा है कि हवा में उड़ने वाले जहाज तालाब में उतर आए हो।
बारिश ने एयरपोर्ट को बना दिया तलाब

बता दें कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से नेताजी सुभाषचंद्र बोस एयरपोर्ट का रनवे पूरी तरह से पानी में डूब गया है। जहाज पानी में ही लैंड कर रहे है और पानी में ही टेक ऑफ कर रहे है। वहीं, एयरपोर्ट की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बारिश की पानी की वजह से किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आ रही है और न ही उड़ानों पर किसी तरह का प्रभाव पड़ा है।
कोलकाता में लगातार बारिश से कई इलाकों में जलभराव
पश्चिम बंगाल के कोलकाता और उसके पड़ोसी जिलों में शनिवार को लगातार बारिश के कारण कोलकाता के कई इलाकों में जलभराव हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पड़ोसी शहरों हावड़ा, साल्ट लेक और बैरकपुर में भी यही स्थिति रही। मौसम विभाग ने बताया कि दिनभर स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी। पुलिस के अनुसार, कोलकाता के मध्य और दक्षिण के कुछ हिस्सों में भी जलभराव हो गया, हालांकि वहां यातायात बाधित नहीं हुआ है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता के कई हिस्सों में शुक्रवार दोपहर से अब तक सात सेंटीमीटर तक बारिश हुई।

Hindi News/ National News / पानी में हवाई जहाज, पैसेंजर्स की हालत खराब, बारिश ने एयरपोर्ट को बना दिया तलाब

ट्रेंडिंग वीडियो