26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rainfall Alert: अचानक सक्रिय हुआ मानसून, दिल्ली,UP-MP समेत देश के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी

Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून अचानक सक्रिय हो गया है। इस वजह से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। आज सुबह दिल्ली-NCR, यूपी मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश हुई जिससे मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने अपने अनुमान में बताया कि 18 सितंबर तक दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश के आसार हैं।

2 min read
Google source verification
imd_g20.jpg

Rainfall Alert: देश के कई हिस्सों में मानसून के अचानक सक्रिय होने के कारण बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। लोगों को इस वजह से उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है। ठंडी हवा, आसमान में काले बादल और तेज बारिश ने दिल्ली-NCR के मौसम को काफी खुशनुमा बना दिया है। IMD की मानें तो अभी वीकेंड तक यानी 17 सितंबर तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रह सकता है। फिर इसके बार इसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।


दिल्ली-NCR में अगले तीन होगी बारिश

उमस भरी गर्मी से परेशान दिल्ली-NCR के लोग को आज शनिवार सुबह राहत मिली। आज दोपहर को भी यहां बारिश हुई है। मौसम विज्ञान विभाग ने यहां अगले तीन दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक यहां 17 और 18 सितंबर को गरज के साथ भारी बारिश के आसार हैं।


गुजरात, उत्तराखंड-हिमाचल के लिए अलर्ट जारी

तटीय राज्य गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। यहां 16 से 18 सितंबर तक भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा IMD ने उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर में अगले चार दिन भारी बारिश का अनुमान जताया है। इन जिलों के लिए 19 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में भी भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बिहार,छतीसगढ़,उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना जताई गयी है।


मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए भी रेड अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश और राजस्थान में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो अभी यह सिलसिला जारी रहेगा। भारी बारिश के आसार के बीच पश्चिम मध्य प्रदेश के लिए रेट अलर्ट और पश्चिम राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और गोवा के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन दोनों राज्यों में 17 सितंबर को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।