23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur: सीएम साय ने किया ऐलान, छत्तीसगढ़ में केंद्र के समान 58 प्रतिशत डीए देंगे

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर में राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित त्रैवार्षिक अष्टम प्रदेश अधिवेशन में हुए शामिल

2 min read
Google source verification
Raipur

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 11 जनवरी को राजधानी रायपुर (Raipur) के रोहिणीपुरम स्थित सरस्वती शिक्षा संस्थान परिसर में राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित त्रैवार्षिक अष्टम प्रदेश अधिवेशन में शामिल हुए।

Raipur

सीएम साय ने कहा कि कर्मचारी शासन-प्रशासन (Governance and Administration) की रीढ़ होते हैं और उनकी ईमानदारी, कर्मठता तथा संवेदनशीलता से ही सरकार की योजनाएं, नीतियां और निर्णय वास्तविक रूप में धरातल पर उतरते हैं। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का प्रशासनिक ढांचा आप सभी की मेहनत, निष्ठा और अनुशासन के कारण ही प्रभावी ढंग से कार्य कर पा रहा है।

Raipur

सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने प्रदेश के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 55 प्रतिशत से बढ़ाकर केंद्र सरकार के समान 58 प्रतिशत किए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के बीच यह निर्णय कर्मचारियों को वास्तविक राहत प्रदान करेगा।

Raipur

राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh State Employees Association) द्वारा आयोजित त्रैवार्षिक अष्टम प्रदेश अधिवेशन में छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष योगेश दत्त मिश्रा, राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष गौरव कुमार सोनी, महामंत्री राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अरुण तिवारी, प्रदेश महामंत्री अश्वनी चेलक तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित थे।