14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Raja Raghuvanshi murder case में नया खुलासा, सोनम ने ससुराल का भरोसा जीतने के लिए रचा था ये स्वांग

Raja Raghuvanshi murder case में मेघायल पुलिस दोबारा क्राइम सीन को रीक्रिएट कर रही है।

भोपाल

Ashish Deep

Jun 19, 2025

राजस्थान के कपल की AI जनरेटेड तस्वीर, इनसेट में सोनम और राजा रघुवंशी

Raja Raghuvanshi murder case में पीड़ित की मां उमा ने हत्या के आरोप में पकड़ी गई बहू सोनम से पूछा है कि आखिर उसने उसके बेटे की निर्मम हत्या क्यों की? उन्होंने बताया कि पुलिस मुझसे सोनम के व्यवहार के बारे में जानने आई थी। पुलिस ने पूछा था कि सोनम शादी के बाद कितने दिन ससुराल में रुकी थी। उसने उस दौरान क्या-क्या किया? उसकी किसी हरकत पर Raja Raghuvanshi murder case में मदद मिल सके, ऐसा कोई साक्ष्य जुटाने आई थी।

4 दिन सुसराल में रहकर अदा की थीं शादी की रस्में

उमा ने बताया कि सोनम शादी के बाद 4 दिन उनके साथ रही थी। उसने शादी की सारी रस्में ढंग से पूरी कीं। लेकिन हत्या की साजिश रचने की जरा भी भनक नहीं लगने दी। एक बार उसने राजा को खाना भी परोस कर दिया था। एक दिन उसने अपने पति और मेरे बेटे राजा के लिए कॉफी भी बनाई थी।

मां की करुण पुकार- सोनम सिर्फ इतना बता दे…क्यों ली मेरे बेटे की जान

उमा ने कहा- मैं सिर्फ उससे इतना जानना चाहती हूं कि आखिर क्यों उसने मेरे बेटे की इतनी निर्मम हत्या की? आखिर राजा की क्या गलती थी? क्या सिर्फ सोनम से शादी ही उसका गुनाह था? सोनम ने आखिर मेरे बेटे के साथ क्यों ऐसा सलूक किया?

मेघालय पुलिस की टीम पहुंची थी इंदौर

मेघालय पुलिस अपनी जांच तेज करने के लिए आरोपी सोनम रघुवंशी के परिवार से पूछताछ करने के लिए इंदौर गई थी। राजा रघुवंशी की हत्या की जांच में 3 पुलिसवाले सोनम के घर गए और उसकी मां व भाई से पूछताछ की। इससे एक दिन राजा के परिवार के घर पर यही पुलिस टीम पूछताछ करने गई थी।

सोनम का भाई कोऑपरेट करने को राजी

मेघालय पुलिस को सोनम के भाई गोविंद ने बताया था कि अगर उन्हें कोई संदेह है तो वे उनकी जांच कर सकते हैं। मैं अपने परिवार के साथ हूं, उनसे मिलने गया हूं और नार्को टेस्ट की उनकी मांग के साथ खड़ा हूं। मुझे पूछताछ के लिए शिलांग बुलाया गया था, लेकिन इसके बाद पुलिस की ओर से कोई समन नहीं आया।